Feb 1, 2016

SD कार्ड की गायब मैमोरी को ऐसे पाएं वापस, यह है आसान तरीका


फोन की एक्सटर्नल मैमोरी को बढ़ाने वाला SD कार्ड अक्सर लोगों को परेशान करता है। आपका SD कार्ड चाहे 8GB का हो या फिर 16GB का यह कभी कभी स्पेस होने पर भी मैमोरी फुल दिखाने लग जाता है। यानी मैमोरी स्पेस होने पर भी यह बची हुई मैमोरी को गायब कर देता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आज हम आपको अपनी स्टोरी में एक तरकीब बताएंगे जिसके जरिए आप निजात पा सकते हैं। अगर आप अपने SD कार्ड की गायब मैमोरी को वापस पाना चाहते हैं तो बस कुछ चुनिंदा स्टेप को फॉलो करना होगा। जानिए क्या हैं ये आसान से स्टेप।

क्या है तरीका:

एसडी कार्ड की मैमोरी को वापस पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने फोन पर सबसे पहले एसडी कार्ड फॉर्मेटर साफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इसे रन करा दें।
इसके बाद सॉफ्टवेयर पर एक आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें और फॉर्मेट के लिए मैमोरी कार्ड के ऑप्शन को ओके कर दें।
अब फॉर्मेट आप्शन पर क्लिक करें लेकिन ध्यान रहे फॉर्मेट टाइप में क्विक को सेलेक्ट करना न भूलें।
इस दौरान फॉर्मेट साइज एडजस्टमेंट को ऑन मोड पर रखें।
फॉर्मेट डिवाइस को ओके करें और प्रोसेस को फिनिश करें

  • एक बार फॉर्मेट की प्रोसेसिंग पूरी होने के बाद आपको आपके एसडी कार्ड की गायब मैमोरी फिर से दिखने लगेगी।